Which is the best Wifi Hotspot device for work from home?
Which is the best Wifi for work from home?
घर से काम करने के लिए सबसे अच्छा वाईफाई हॉटस्पॉट डिवाइस कौन सा है?

जैसे कि आजकल कोरोना की वजह से ज्यादातर लोग अपने अपने घरों से काम कर रहे है।
और घर से काम करने के लिए सबसे जरुरी है इंटरनेट सर्विस,
तो आज हम इंटरनेट के सबसे अच्छे विकल्प के बारे में चर्चा करेंगे।

तेज स्पीड इंटरनेट के लिए सबसे अच्छा विकल्प तो एक ब्रॉडबैंड कनेक्शन ही हो सकता है,
परन्तु यह सुविधा हर जगह उपलब्ध होना थोड़ा मुश्किल है।
इस लिए बाजार में कुछ ऐसे पोर्टेबल विकल्प उपलब्ध है जिन्हें आप हर कहीं अपने साथ लेजा सकते है।

इनमें सबसे ज्यादा विश्वसनीय सर्विस देते है Airtel My Wifi और JioFi.
इन दोनों को आप अपने साथ कहीं भी लेजा सकते है,
और यह आपको 5-6 घंटे तक का बैटरी बैकअप भी देते है।
जिससे की आप बिना बिजली के भी बिना रुके अपना काम कर सकते है।
और इन डिवाइस में आप सिर्फ इन्हीं ब्रांड्स के सिम कार्ड इस्तेमाल कर सकते है।
Which is the best Wifi for work from home?

और एयरटेल डिवाइस अगर आप इनके स्टोर में लेने जाते हो,
तो वो लोग आपको इसके साथ एक पोस्टपेड सिम कार्ड लेने के लिए कहते है,
और तो और वो लोग दावा करते है की इसमें सिर्फ पोस्टपेड सिम ही काम करेगा।
परन्तु आप निश्चिंत होकर उन्हें पोस्टपेड कनेक्शन के लिए मना कर सकते है,
क्यूंकि इसमें प्रीपेड सिम भी बिलकुल ठीक तरह से काम करती है।
अगर स्पीड की बात करें तो एयरटेल का नेटवर्क हर जगह अच्छा होने की वजह से उसमें स्पीड थोड़ी ज्यादा मिल जाती है।
वैसे तो ये गैजेट्स आपको ऑनलाइन भी मिल जाते है,
पर फ़िलहाल आपको इन्हे इनके स्टोर में जाकर ही खरीदने पड़ेंगे।
और फ़िलहाल इनकी कीमतों में भी इज़ाफ़ा कर दिया गया है,
तो यह दोनों ही डिवाइस आपको तकरीबन 2000रु तक मिलेंगे।
निचे दिए गए लिंक पर पर क्लिक करके आप इनकी ऑनलाइन उपलब्धता जान सकते है।
JioFi:
https://amzn.to/2EM3X9X
http://fkrt.it/Xyza9eNNNN
Airte My Wifi:
https://amzn.to/3cHxvlN
http://fkrt.it/F4Sd4muuuN
धन्यवाद्।
यह भी जरूर पढ़ें: https://www.thetechytraveller.com/how-to-check-corona-reports-online/